Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो पक्षों में खून संघर्ष, आठ घायल

Bloody Clash

bloody clash

बागपत। जिले के रमाला थाना क्षेत्र में मकान का छज्जा निकालने को लेकर शनिवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष (Blood  Conflict) हो गया। संघर्ष में दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया और झगड़े में शामिल दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लिया।

ग्राम हसनपुर जिवानी में मकान का छज्जा निकालने को लेकर एक पक्ष से अमीर व दूसरे पक्ष से शेर खान के बीच काफी समय से विवाद चला रहा था। शनिवार को मकान का छज्जा निकालने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते-देखते उनके बीच गाली-गलौज व मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों व धारदार हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला को शांत कराया और एक पक्ष से घायल आमिर खान पुत्र सलीम, तरन्नुम पुत्री इनाम, मीना पत्नी इनाम, रिहान पुत्र असलम व दूसरे पक्ष से घायल शेर खान पुत्र महेंदी हशन, नोशीदा पुत्री नसीर अहमद, मोहसीना पुत्री नसीर अहमद व वाजिदा पत्नी फरयाद को सीएचसी पर भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने पर शिकायत की।

उधर, रमाला थाना इंस्पेक्टर मदनपाल सिंह यादव का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट होने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पुलिस बल भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version