Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खेत में मिला लापता युवक का खून से लथपथ शव,  मचा हड़कंप

murder

murder

औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र स्थित पाता चौकी क्षेत्र के गांव कन्हो-महामाई मार्ग के किनारे बुधवार को गेहूं के खेत में रक्त रंजित एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

दिबियापुर थानाक्षेत्र के गांव खरकपुर जलालपुर फफूंद निवासी 30 वर्षीय युवक जितेंद्र कुमार मंगलवार की शाम को घर से सब्जी लेने के लिए मोटर साइकिल से महामाई आया था। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु कर दी। काफी प्रयास के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चल सका।

बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने लापता युवक का रक्तरंजित शव फफूंद थाना की पाता चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कन्हो-महामाई मार्ग बीच स्थित एक गेंहू के खेत में पड़ा हुआ देखा। इससे गांव में हड़कम्प मच गया। युवक की धारदार हथियार से हत्या की गयी थी।

शादी के तीन महीने बाद नवविवाहिता ने लगाई आग, रास्ते में तोड़ा दम

ग्रामीणों की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शिशुपाल सिंह,सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार,प्रभारी निरीक्षक फफूंद आलोक दुबे,पाता चौकी पुलिस सहित कई थानों की पुलिस फोर्स व फॉरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

फफूंद थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version