Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्टेशन पर मिला खून से लथपथ युवक का शव

Dead Body

Dead Body

देवरिया। सलेमपुर थाना क्षेत्र इलाके में शनिवार को एक कमरे से खून से सना चाकू पुलिस को मिला। कमरे से शव गायब था तो पुलिस के लिए यह चुनौती बन गया कि आखिरकार लाश कहां गई। इसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम की मदद लेकर लाश की खोजबीन शुरु कर दी। महज चार घंटे के अंदर पुलिस ने आरकेस्ट्रा संचालक का खून से सना शव (Dead Body) रेलवे के किनारे एक गड्ढे से बरामद कर लिया। हत्या की वजह अवैध सम्बंध बताया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि सलेमपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि चेरो चौराहे पर एक मकान में खून से सना चाकू मिला। पुलिस जांच के लिए वहां पहुंची तो कमरे में खून से सना चाकू और खून पड़ा हुआ था। पूछताछ में यह जानकारी मिली कि इस कमरे में आरकेस्ट्रा संचालक अपनी टीम के साथ रहता था। उसमें कुछ नृत्यकाएं भी रहती थी, जो सभी लापता है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की।

फॉरेसिंक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस ने तहकीकात शुरु की और महज चार घंटे के भीतर आरकेस्ट्रा संचालक की लाश मईल थाना क्षेत्र के देवरहा बाबा रोड रेलवे स्टेशन के पास गड्ढे से बरामद कर लिया। मृतक की पहचान बरहज थानाक्षेत्र के मोहाव गांव निवासी 35 वर्षीय रामपुकार के रुप में हुई है।

शरीर के कई हिस्सों में चाकूओं के निशान और जबड़ा पूरी तरह से फटा हुआ है। तन पर कपड़े के नाम पर एक गमछा था। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि रामपुकार शादीशुदा था, लेकिन आरकेस्ट्रा में कार्यरत किसी लड़की से वह रिलेशनशिप में था। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग से जोड़कर पुलिस देख रही है। हालांकि हत्या किन कारणों से हुई है पुलिस जल्द ही इसका खुलासा करेगी।

Exit mobile version