सूूडान के बंदरगाह शहर सुआकिन में हुए आदिवासी हिंसा में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
सूडान ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक सूडान में डॉक्टरों की समिति ने इस हिंसा में चाकू और लाठी का इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि की है।
Unlock 5 : आज से खुलेंगे स्कूल और सिनेमा हॉल, करना होगा इन नियमों का पालन
देश के सबसे बड़े बंदरगाह पोर्ट सूडान में बेनी-आमेर और अल-हंदवावा गुटों के बीच भी झड़पें हुईं। इस घटना में कुछ लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए।
हालिया हुई झड़पों ने पहले से ही अधिकारियों को पोर्ट सूडान और सुआकिन में कर्फ्यू लगाने का आग्रह किया है।