Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, बुजुर्ग की मौत, छह अन्य घायल

beaten

beaten

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के मसौली क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर शनिवार रात दो पक्षों में हुयी मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मलौली गांव में पुष्कर शुक्ल और रविन्द्र शुक्ल के बीच घर के सामने पड़ी जमीन पर कब्जे का विवाद है। इस जमीन पर पुष्कर शुक्ल ने कंटीला तार बांध कर कब्जा कर लिया था। रविन्द्र की शिकायत पर पुलिस ने थाना समाधान दिवस पर तार को खुलवा कर समझौता करा दिया था। आज शाम करीब छह बजे पुष्कर अपने परिजनों व रिश्तेदारों को बुलाकर सहन की जमीन पर फिर से तार बांधने लगे जिसका रविन्द्र ने विरोध किया और दोनो पक्षों में विवाद शुरू हो गया।

दरोगा पर बाइक चढ़ाने वाला शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

इस पर पुष्कर ने पुत्र ललित के अलावा राम खिलाड़ी, केशवराम , पुलकित खरे, जयगणेश, जितेन्द्रकुमार के साथ विपक्षी पर हथगोलों व ईंट पत्थर व धारदार औजारों से हमला बोल दिया जिससे गांव में दहशत फैल गई। रविन्द्र जान बचाकर जब घर के अंदर भगा तो विपक्षियों ने दौड़ा लिया। रविंद्र का पड़ोसी सत्यम शुक्ल घटना की वीडियो बना रहा था।

इस पुष्कर व उसके समर्थकों ने सत्यम पर हमला बोल दिया। बेटे को पिटता देख कर पिता जयप्रकाश (65) और मां पुष्पा (60) पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें मरणासन्न कर दिया। मारपीट में रविंद्र और उसके दो छोटे बच्चे के अलावा शिव वरदान घायल हो गये वही दूसरे पक्ष में जितेंद्र शुक्ल घायल हो गया।

चलते ट्रक से युवती को दिया धक्का, मचा हड़कंप, ट्रक चालक फरार

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बड़ागांव स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जय प्रकाश व पुष्पा की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां जयप्रकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version