उत्तर प्रदेश में बागपत के रमाला क्षेत्र में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हो गया जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र के किरठल गांव में बीती देर रात पम्मी और प्रमोद पक्ष के बीच मामूली कहासुनी को लेकर जमकर लाठी डंडे चले। पहले तो मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव करा दिया था। उसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए थे।
कुशीनगर : प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस एप से 44 हजार आवंटियों के नाम गायब
रात करीब साढ़े दस बजे दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। लाठी डंडे चले, जिससे गली में भगदड़ मच गई।
इस बीच किसी ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस गांव पहुंची और दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर जानकारी ले रही है।