Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, पांच घायल

मथुरा जिले के थाना कोसीकला क्षेत्र में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग हुई। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें से उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। जिसे देखते हुए शनिवार को एसएसपी ने पुलिस तैनात कर दी है। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी है। इसमें से भी तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

गौरतलब हो कि कोसीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले हताना गांव में रामस्वरूप व रतन सिंह आस पड़ोस में रहते हैं, रामस्वरूप के मकान की दीवार रतन सिंह से लगी हुई है, वहीं, रामस्वरूप के बाथरूम में लीकेज होने के कारण रतन सिंह की दीवार में पानी रिस रहा था।

इसी बात को लेकर शुक्रवार रात दोनों परिवारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी ने संघर्ष का रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जमकर पथराव और लाठी डंडे चलते रहे, इसी बीच कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई है। इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से बाबू, ख़ुशयाली, नंदलाल, दौलतराम, विमल पुत्र रामस्वरूप, एवं सुखवीरी पत्नी रामस्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा जहां उपचार से पूर्व ही 50 वर्षीय बाबूराम ने दमतोड़ दिया जबकि पांच लोगों में तीन की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अन्य प्राइवेट हॉस्पीटल में रैफर कर दिया है। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने तनाव को देखते हुए गांव में पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं।

कोसीकला थाना के प्रभारी प्रमोद पवार ने बताया कि देर शाम सूचना मिली थी कि बाथरूम के लीकेज को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया था, जहां उपचार के दौरान एक शख्स की मौत हो गई है।

एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया गांव हताना में हुए संघर्ष में बाबू नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं उनका उपचार चल रहा है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश बनाए हुए हैं।

Exit mobile version