सरोजनीनगर इलाके में मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने अपनी मां और बहन के साथ मिलकर चचेरे भाई के ऊपर ईंट से हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित युवक का सिर फटने से वह बुरी तरह लहूलुहान होकर घायल हो गया। आनन फानन पुलिस की मदद से लहूलुहान हालत में उसे पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। वहीं घटना का वीडियो वायरल होने से पुलिस में हड़कंप मच गया है।
बंथरा के नूर नगर भदरसा निवासी मेडी लाल के बेटे रामचंद्र यादव (36) और उसके चचेरे भाई वीरू उर्फ झूरी के बीच परिवार की युवती से हुई छेड़छाड़ को लेकर काफी दिनों से रंजिश चल रही है। बताते हैं कि इसी रंजिश को लेकर रामचंदर करीब 1 वर्ष से उन्नाव जिले के मौरावां में परिवार सहित रहता है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को रामचंदर सरोजनीनगर के बिजनौर कसा स्थित बैंक आफ इंडिया में अपने खाते से रुपए निकालने पहुंचा था।
सपा संसद आजम को मिली जमानत, पत्नी और बेटे को तत्काल रिहा करने के आदेश
तभी बैंक के बाहर रामचंद्र को देखकर वीरू, उसकी मां सावित्री व उसकी बहन उस पर भड़क गई और दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। इसी बीच वीरू और उसकी मां सावित्री ने मिलकर रामचंद्र के ऊपर ईंटों से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उसके सिर पर ईटों से कई वार किए। रामचंद्र के सिर में ईंटों से हमला होने के कारण वह लहूलुहान होकर मरणासन्न हालत में जमीन पर गिर पड़ा। बाद में आसपास लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में रामचंद्र को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी हालत ज्यादा गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल ट्रामा सेंटर में उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
हाथरस : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार को पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने का दिया आदेश
उधर घटना के बाद मौके से भाग रहे आरोपी बीरू को पुलिस ने दौड़ाकर धर दोचा। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं बाद में सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। फिलहाल पुलिस आ आरोपी सावित्री की तलाश में जुट गई है।
पहले भी हो चुकी रंजिश में एक हत्या
बताते चलें कि करीब डेढ़ वर्ष से अधिक समय पहले वीरू के परिवार की एक युवती के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर चल रही पुरानी रंजिश के चलते 10 जनवरी वर्ष 2019 को वीरू के भाई विपिन यादव (23) की हत्या कर दी गई थी। उस दौरान मृतक विपिन के परिवार के लोगों ने रामचंद्र यादव और उसके तीनों बेटों विशाल, अजेश, बृजेश सहित रामचंद्र के भांजे के साले पर विपिन की हत्या करने का आरोप लगाया था। इनका आरोप था कि जा विपिन अपने खेतों में फसल की सिंचाई कर रहा था। तभी आरोपियों ने पहुंचकर उसकी चाकू और कुल्हाड़ियों से मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के कुछ दिनों बाद सभी आरोपी जेल भी गए थे, लेकिन बाद में वह छूट गए।