पटना। बिहार विधानसभा का 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होना है। ऐसे में तारीख के नजदीक आते ही खूनी खेल भी तेज हो गया है। शनिवार की शाम बिहार के शिवहर और गया जिले में फायरिंग की घटना हुई। इस हमले में जहां एक प्रत्याशी की मौत हो गई है। वहीं दूसरा उम्मीदवार किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा।
चीन सीमा पर गरजे राजनाथ, बोले- देश की एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेगी सेना
बता दें कि शिवहर जिले में थसार गांव में जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान उनके दो समर्थकों को भी गोली मारी गई। यह जिला सीतामढ़ी से सटा हुआ है। नारायण चुनाव प्रचार के लिए शिवहर के हथसार गांव पहुंचे थे। यहां कुछ अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया।
नारायण सिंह को घायल अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए निकले नारायण के काफिले पर अचानक से दस हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। उन्होंने उनपर ताबड़तोड़ गोलीबारी की।
मध्यप्रदेश उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दमोह विधायक बीजेपी में शामिल
वहीं दूसरी घटना बिहार के गया जिले की है। यहां के टिकारी विधानसभा से पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अजय यादव पर चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार देर शाम फायरिंग की गई। हालांकि घटना में प्रत्याशी बाल-बाल बच गए हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मौके से चार खोखे बरामद हुए हैं।
प्रत्याशी पर उस समय हमला किया गया जब वह प्रचार कर रहे थे। इस दौरान फायरिंग होने लगी। गनीमत यह रही की सभी सुरक्षित बच निकले। पुलिस को अजय की गाड़ी के पास चार खोखे बरामद हुए हैं। यह घटना कोंच के अंसारा और सिन्दुआरी गांव के बीच घटित हुई।