नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बीते साल की तरह इस साल भी हर घर तिरंगा कैंपेन की शुरुआत की है। इस बार प्रधानमंत्री ने सभी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर DP बदलकर तिरंगे वाली तस्वीर लगाने की अपील की। लेकिन इस बार ट्विटर प्रोफाइल बदलते ही कई लोगों के Blue Tick चेक मार्क हट गए।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंतरी योगी आदित्यनाथ से लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI के भी ट्विटर अकाउंट से Blue Tick रिमूव हो गया। इनके अलावा भी कई यूजर्स हैं, जिनके DP बदलते ही ब्लू टिक हाइड हो गया। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि ट्विटर के नियम को जानने की जरूरत है।
Twitter का क्या है नियम
X के नियमों के मुताबिक, यूजर्स अगर अपने प्रोफाइल पिक्चर को बदलता है, तो उसका Blue Tick चेक मार्क हटा दिया जाएगा। हालांकि यह अस्थाई होगा, फोटो का रिव्यू करने के बाद Blue Tick को दोबारा वापस कर दिया जाएगा। हालांकि इस रिव्यू प्रोसेस में कितना समय लगता है, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
Elon Musk ने किया था बदलाव
बताते चलें कि Elon Musk द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद ब्लू सब्सक्रिप्शन की शुरुआत हुई थी। इसके बाद यूजर्स को 650 रुपये (वेब) और 900 रुपये (ऐप) के लिए देने पड़ते हैं। इस प्लान से पहले Blue Tick मुफ्त में मिलता था।
इन मुख्यमंत्रियों के X अकाउंट से हटा ब्लू टिक
प्रधानमंत्री के ट्वीट करने के बाद आम लोगों समेत कई मुख्यमंत्रियों ने भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदला। इसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर मौजूद उनके अकाउंट से ब्लू टिक चेक मार्क को हटा दिया।
Elon Musk ने उड़ा दी चिड़िया, Twitter हैंडल का बदल दिया नाम और Logo
इस सूची में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ। प्रमोद सावंत के नाम शामिल हैं।
Blue Tick के फायदे
X पर मिलने वाले ब्लू टिक चेक मार्क से यूजर्स की ऑथेंसिटी पता चलता है। दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक जैसे नाम के कई अकाउंट मौजूद हो सकते हैं। ऐसे में Blue Tick से रियल अकाउंट का पता चलता है। पहले ट्विटर द्वारा ब्लू टिक को मुफ्त में दिया जाता था, लेकिन अब इस सर्विस को सब्सक्रिप्शन बेस्ड कर दिया है।