Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगर कंगना 7 दिन से ज्यादा मुंबई रुकेंगी तो क्वारंटाइन कर सकती है BMC

Kangana Ranaut

कंगना रनौत

नई दिल्ली| कंगना रनौत 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि अगर कंगना 7 दिन से ज्यादा रहने के लिए मुंबई आ रही हैं तो उन्हें क्वारंटाइन पर रहना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएमसी ने कहा है कि अगर कंगना 7 दिन से ज्यादा मुबंई में रहेंगी तो उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा।

माया का योगी पर बड़ा हमला, बोली-यूपी में हत्या घटनाएं खोल रहीं हैं कानून व्यवस्था की पोल

मुंबई ऑफिस पर बीएमसी का छापा

बता दें कि सोमवार को ही कंगना की प्रोडक्शन कंपनी के ऑफिस में बीएमसी ने छापा मारा है। कंगना ने खुद इसकी जानकारी दी। कंगना ने अपने ऑफिस का वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा जिंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के लोग आए।’

कंगना ने आगे लिखा, ‘मेरे पास सभी कागज हैं और बीएमसी की परमिशन भी। मैंने अपनी प्रॉपर्टी में कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है। बीएमसी को स्ट्रक्चर प्लान भेजना चाहिए यह दिखाने के लिए कहां गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन हुआ है, वो भी नोटिस के साथ। लेकिन उन्होंने आज मेरे ऑफिस पर रेड मारी बिना किसी नोटिस के और कल वह सब कुछ ध्वस्त कर देंगे।’

कंगना को अपशब्द कहने पर संजय राउत को मिला बड़ा इनाम, पार्टी में मिली ये जिम्मेदारी

वहीं शिवसेना नेता संजय राउत से जुबानी जंग के बीच कंगना को केंद्र सरकार की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। 9 सितंबर को उनके मुंबई पहुंचने से ठीक पहले केंद्र सरकार ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा पर महुर लगा दी है।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने अर्द्धसैनिक बल के माध्यम से रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। अधिकारी ने बताया कि वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत करीब 10 सशस्त्र कमांडों की तैनाती की जाती है।

Exit mobile version