Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीएमसी : 24 घंटे में जवाब में नहीं मिलने पर ऑफिस के ‘गैर-कानूनी हिस्से’ को तोड़ेंगे

kangna office

कंगना रनौत ऑफिस बीएमसी तोड़ रही

मुंबई| बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना रनौत और शिव सेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग के बाद एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, हाल ही में बीएमसी (ब्रिहनमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) ने एक्ट्रेस के पाली हिल वाले ऑफिस पर सरप्राइज विजिट की।

उर्वशी रौतेला ने खुद को फिट रखने के लिए लगाए कमांडो पुल-अप्स

उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ नोटिस जारी कर कहा कि ऑफिस के निर्माण में करीब 8-10 उल्लंघन किए गए हैं। बीएमसी इस बारे में 24 घंटे के अंदर उनसे जवाब चाहती है। अगर एक्ट्रेस जवाब नहीं देती हैं तो ऑफिस के उन हिस्सों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। एक्ट्रेस के ऑफिस स्टाफ ने बीएमसी का यह नोटिस लेने से इनकार कर दिया है। ऐसे में बीएमसी गेट पर इसे चस्पा कर चली गई है।

कंगना रनौत का यह ऑफिस (मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड) ग्राउंड फ्लोर के साथ दो फ्लोर ऊपर तक बना है। जब बीएमसी ने ऑफिस के निर्माण का ढांचा देखा तो पाया कि यह 1970 के रिकॉर्ड में शामिल है। ऑफिस के निर्माण के दौरान कई उल्लंघन किए गए हैं। कई जगहों को गलत तरीके से बढ़ाया गया है।

जिनपिंग बोले -चीन ने कोविड-19 प्रकोप पर खुले और पारदर्शी तरीके से काम किया

वहीं, कंगना रनौत का इस बात पर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली थी कि प्रॉपर्टी को कमर्शियल तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि यह रहने के लिए है। लोकल वेस्ट वॉर्ड (बांद्रा खार) ने ऑफिस के निर्माण के उल्लंघन पर रिपोर्ट तैयार की है।

इससे पहले, सोमवार को एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें बीएमसी के अधिकारी ऑफिस के अंदर नजर आ रहे थे। उन्होंने लिखा, ‘बीएमसी जबरदस्ती मेरे ऑफिस के अंदर घुसी है और वह मेरे ऑफिस के निर्माण का इंस्पेक्शन कर रही है। किसी भी समय वह इसे तोड़ सकती है।’

Exit mobile version