मुंबईः बृहन्नमुंबई नगर निगम के 2020-21 के सालाना बजट को पांच महीने के विलंब के बाद को आखिरकार मंजूरी मिल ही गयी। वर्चुअल आम सभा बैठक में बीएमसी के 33,441 करोड़ रुपये के बजट को बिना किसी कटौती के मंजूरी दे दी गयी।
जानिए पीएम मोदी ने सुरेश रैना को खत में क्या लिखा, भावुक सुरेश ने कही यह बात
बीएमसी ने एक बयान में कहा कि यह पहली बार है, जब आम सभा ने वर्चुअल तरीके से बैठक कर सालाना बजट को मंजूरी दी है। कोविड-19 महामारी संकट के बीच बजट को वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित बैठक में मंजूरी दी गई।
बयान में कहा गया, ‘‘स्वास्थ्य विभाग के बजट में कोई कटौती नहीं की गयी। इसके साथ ही विकास के चल रहे कार्यों को लेकर भी मद में कोई कटौती नहीं की गयी।’’ मुंबई में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बीएमसी ही सबसे आगे रहकर काम कर रही है।
शाहजहांपुर : उद्योगपति ने पत्रकारों पर लगाया रंगदारी मांगने का आरोप, शिकायत दर्ज
बीएमसी की महापौर किशोरी पेडनेकर ने इस बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें नगर निगम के 2020- 21 के बजट को मंजूरी दी गई। बीएमसी के सालाना बजट को मार्च में ही मंजूरी दे दी गई थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बीच आम सभा की बैठक नहीं होने के कारण इसे अंतिम मंजूरी नहीं मिल पाई थी।