Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंगना के कार्यालय में अतिक्रमण तोड़ने का फैसला बीएमसी का था, महाराष्ट्र सरकार का नहीं: शरद पवार

शरद पवार sharad pawar

शरद पवार

मुंबई। एनसीपी प्रमुख शरद पवार मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय के विध्वंस पर पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कंगना के कार्यालय में अतिक्रमण हटाने का फैसला बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने लिया था। बीएमसी ने अपने नियमों और विनियमों का पालन किया है। राज्य सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं थी।

बता दें कि महाराष्ट्र की सरकार में अहम सहयोगी एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि बीएमसी ने ऐसा करके अनावश्‍यक रूप से कंगना को बोलने का अवसर दे दिया है। मुंबई शहर में तो बहुत से अवैध निर्माण हैं ऐसे में बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में ही क्‍यों तोड़फोड़ की? शरद पवार ने बुधवार को उनका नाम लिए बिना कहा कि लोग उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। शरद पवार की ओर से उद्धव ठाकरे को साफ संदेश दिया गया कि कंगना रनौत के मसले को पूरी तरह से इग्नोर किया जा सकता था। ऐसे में ये मसला इस तरह इतना बड़ा न बनता, जैसा अभी बन गया है।

Exit mobile version