Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुणाल कामरा के स्टूडियो पर चला BMC का हथौड़ा, एकनाथ शिंदे को लेकर की थी विवादित टिप्पणी

Kunal Kamra

Kunal Kamra

मुंबई के जिस स्टूडियो में कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) का शो रिकॉर्ड हुआ था, वहां अब हथौड़ा चल गया है। बीएमसी ने द हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी स्टूडियो में कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। कामरा ने शिंदे को गद्दार बताया था। साथ ही कॉमेडियन ने बिना शिंदे का नाम लिए उनके राजनीतिक जीवन का मजाक भी उड़ाया था।

कॉमेडी शो के दौरान कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने महाराष्ट्र की सियासत पर बात की। इस दौरान कॉमेडियन ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा। कामरा ने उस वाकये का जिक्र किया, जब शिंदे ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना तोड़ी थी। कुणाल कामरा ने कहा कि, शिवसेना पहले बीजेपी से बाहर आ गई। फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई। एनसीपी से एनसीपी बाहर गई। एक वोटर को 9 बटन दे दिए। ऐसे में सब कन्फ्यूज हो गए

कामरा (Kunal Kamra) के शो में क्या, जिस पर मचा बवाल

कामरा (Kunal Kamra) ने शो के दौरान एक गीत भी गाया। जिसके बोल इस प्रकार हैं- ठाणे की रिक्शा, चेहरे पे दाढ़ी, आंखों पे चश्मा, हाय, एक झलक दिखलाए, कभी गुवाहाटी में छुप जाए। मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर को आए इसी को लेकर अब शिवसेना आक्रामक हो गई है। कामरा के शो के बाद शिंदे की शिवसेना ने स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की।

कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे पर Joke मारना पड़ा भारी, कॉमेडियन के खिलाफ FIR दर्ज

शिंदे पर कामरा की टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में बवाल मचा हुआ है। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पटेल की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने बीएनएस की अलग-अलग धाराओं (धारा 353 (1) (बी) शरारती बयान और धारा 356 (2) मानहानि) के तहत कॉमेडियन कामरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाले शिवसैनिकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। शिवसेना युवा सेना के नेता राहुल कनाल सहित पार्टी के 19 अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version