Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीएमसी के ज्वाइंट ​​कमिश्नर से भारी चूक, पानी की जगह पिया सैनिटाइजर

बीएमसी के ज्वाइंट ​​कमिश्नर से भारी चूक

बीएमसी के ज्वाइंट ​​कमिश्नर से भारी चूक

मुंबई। देश में सैनिटाइजर को लेकर लापरवाही खबरे आए दिन आ रही हैं। ताजा घटना महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से आ रही है। जहां बीएमसी के सह आयुक्त रमेश पवार से भारी चूक हो गई। उन्होंने गलती से पानी की जगह सैनिटाइजर पी लिया।

जब मीडिया ने इस चूक के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि मुझे अपना भाषण शुरू करने से पहले पानी पीना चाहिए। इसलिए मैंने बोतल उठा ली और पीने लगा। पानी और सैनिटाइटर की बोतलें वहां समान थीं, इसलिए इस तरह की चूक हुई। हालांकि जैसे ही मैंने इसे पिया, मुझे गलती का एहसास हुआ और मैंने इसे पूरी तरह से बाहर उगल दिया है।

महाराष्ट्र में सैनिटाइजर पिलाने की घटना आम हुई

बता दें कि महाराष्ट्र मे दो फरवरी को भी ऐसी घटना सामने आई थी जहां यवतमाल जिले में कापसिकोरी गांव में पोलियो टीकाकरण के दौरान बड़ी लापरवाही की गई थी। स्वास्थ्यकर्मियों ने कापसिकोरी गांव में 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह सैनिटाइजर पिला दिया, जिससे बच्चों की हालत बिगड़ गई।

किसान आंदोलन अंतरराष्ट्रीय सेलेब्रेटीज के ट्वीट पर विदेश मंत्रालय ने दिया सख्त जवाब

उल्टी और बेचैनी की शिकायत के बाद इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी बच्चों की उम्र पांच साल से कम हैं। उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों की टीम इनकी निगरानी कर रही है। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्रीकृष्ण पांचाल ने दी है।

Exit mobile version