Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चाइनीज मोटर फेल होने से बीच नदी में पलटी नाव, 3 की मौत… 10 लापता

Boat capsized

Boat capsized

कटिहार। बिहार के कटिहार में नाव डूबने (Boat Capsized) से तीन लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। नाव में 17 लोग स्वर बताए जा रहे हैं। चार लोगों की किसी तरह बचाया गया है। अभी भी कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मोर्चा संभाले हुए हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के नहीं पहुंचने से बचाव कार्य में देरी हो रही है।

घटना कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा की है। यहां नाव के जरिए लोग दूसरी ओर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसा होते ही लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई। एक-एक कर नाव में सवार 17 लोग नदी में डूबने (Boat Capsized) लगे। इनमें तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं, चार लोग किसी तरह तैर कर नदी से बाहर आने में सफल हो गए। घटना का शिकार हुए लोगों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

दो मंज़िला मकान में लगी भीषण आग, तीन बच्चे समेत चार लोग जिंदा जले

घटना के मुताबिक, रविवार की सुबह कुछ लोग अमदाबाद थाना इलाके के दक्षिनी करिमुल्ला पुर के मेघू घाट से नाव में सवार होकर दूसरी ओर गद्दाई दियारा जा रहे थे। इसी दौरान बीच नदी में हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये सभी लोग एक छोटे डेंगी नाव मे सवार होकर किसी के श्राद्ध कर्म मे जा रहे थे। इस दौरान डेंगी नाव मे लगे चाईनीज मोटर फेल हो गई। नाव में अधिक लोड के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गई और हादसा हो गया।

नाव पलटने से चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोग बचाव कार्य मे जुट गए। तीन लोगों के शव मिले हैं। वहीं, चार लोगों की बचा लिया गया है। अभी भी करीब 10 लोग लापता हैं।प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर जरूर पहुंचें हैं, मगर अब तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम नहीं पहुंचने से बचाव कार्य सही ढंग से शुरू नहीं हो पाया है। घटना को लेकर लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है।

Exit mobile version