मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ के हस्तिनापुर भीकुण्ड गंगा घाट पर एक नाव डूब (Boat capsizes ) गई। नाव में करीब 15 लोग सवार थे। 10 लोग जैसे-तैसे बाहर निकले, बाकी लोगों की तलाश जारी है। राहत और बचाव का काम शुरू हो गया है।
पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी हस्तिनापुर रवाना हो गए। आस पास के गांव के लोग भी भीकुण्ड गंगा घाट पहुंचे।
यह हादसा मेरठ से 45 किमी दूर हस्तिनापुर में गंगा नदी में हुआ है। बताया जा रहा है कि भीमकुंड पुल के पास मंगलवार सुबह 14 से 15 लोग नाव से दूसरी पार जा रहे थे।
शोपियां में आतंकी हमला, यूपी के दो श्रमिकों की मौत, लश्कर का आतंकी गिरफ्तार
नाव गंगा के तेज बहाव में डूब गई। इस हादसे में 5 लोग लापता बताए रहे हैं। बचाव के लिए पुलिस और पीएसी को लगाया गया है। जो लोग तैरकर बाहर आए हैं उन्होंने बताया कि हम 15 लोग थे।