Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुमली नदी में नाव पलटी, तीन शव बरामद, रेसक्यू ऑपरेशन जारी

Boat capsizes

Boat capsizes

बाराबंकी। जिले में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में 30 लोगों को लेकर सुमली नदी (Sumli River)  पार कर रही नाव पलट (Boat capsizes) गई। जिसमें तीन बच्चों के शव नदी से बरामद किए गए हैं।

जबकि 7 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि 20 लोग सुरक्षित बाहर निकाल आए। सभी लोग दंगल देखने जा रहे थे। हालांकि पुलिस और गोताखोर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। मौके पर डीएम-एसपी समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं।

बताया जाता है कि नदी के उसपार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बैराना मऊ मझारी गांव में दंगल चल रहा था। उसे देखने सभी लोग नाव में सवार होकर समुली नदी के उस पार जा रहे थे। तभी बीच में नाव पहुंचते ही बैलेंस बिगड़ गया और नाव पलट गई। देखते ही देखते लोग डूब गए।

मृतकों के नाम

मृतकों में रितु (18 वर्ष) पुत्री जयकरण, प्रियंका (5 वर्ष) पुत्री रामप्रवेश, हिमांशु (8 वर्ष) पुत्र छोटू निवासी ग्राम सालपुर थाना मोहम्मदपुर खाला शामिल हैं।

CM योगी ने जताया दुख, तत्काल मदद के निर्देश

डूबे हुए सभी बच्चे एक ही गांव के निवासी थे। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. सुनील रावत मौके पर मौजूद हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को तत्काल मदद मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है।

DM बोले- 3 शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

डीएम ने बताया कि नदी से 3 बच्चों के शव बरामद कर लिये गए हैं। 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक ही हालत गंभीर है। गांव वालों ने बताया है कि अभी और लोग लापता हैं, इसलिये अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Exit mobile version