त्रिपोली. लीबिया में खम्स के पास समुद्र में एक नाव के पलट जाने से कम से कम 57 लोगों की डूबकर मौत हो गयी। अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन के प्रवक्ता सफा मसेहली ने ट्विटर पर यह जानकारी दी।
हंगामे के बीच ‘नौचालन के लिये सामुद्रिक सहायता विधेयक’ राज्यसभा से पारित
उन्होंने बताया कि लीबिया के तट पर खम्स के समीप सोमवार को एक नाव के पलट जाने से कम से कम 57 लोगों की समुद्र में डूबकर मौत हो गयी। मृतकों में 20 महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। लीबियाई तटरक्षक बल और मछुआरों ने 18 लोगों को बचा लिया।
‘देसी गर्ल’ ने पहनी स्नेक प्रिंट की ड्रेस, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
हादसे में बचे लोगों ने बताया कि इंजन में गड़बड़ी के कारण नौका रूक गयी थी और खराब मौसम के बीच यह समुद्र में पलट गया। इससे पहले बुधवार को कम से कम 20 लोगों के नौका से गिर जाने से समुद्र में डूब गये थे।