मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बच्चों को स्कूल लेकर जा रही नाव (Boat) पलट गयी है। जिसके बाद 14 बच्चे लापता हैं। नाव पर 30 से ज्यादा बच्चे सवार थे। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। घटना गायघाट थाना क्षेत्र का है। हादसा बागमती नदी में हुआ है। बताया जा रहा है भटगामा मधुरपट्टी के पीपल घाट से बच्चे जब स्कूल जा रहे थे तब यह हादसा हुआ है।
हादसे के बाद स्थानीय गोताखोर बच्चों को निकालने में लगे हैं। उन्होंने कई बच्चों को बाहर निकाला है लेकिन अभी भी कई बच्चे लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया है। लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। नदी में तेज बहाव है इस वजह से बच्चों को निकालने में गोताखोरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि नदी में बच्चों को बचाने गया एक युवक भी लापता है।
आजम खां के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी
घटना के बारे में डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने बताया कि मधुरपट्टी घाट के पास नाव (Boat) हादसा हुआ है। नाव पर क्षमता से अधिक बच्चे और महिलाएं सवार थीं। हादसे के बाद कुछ बच्चों को निकाला गया है। उन्हें अस्पताल भेजा गया है। यह अभी नहीं बताया जा सकता है कि नाव पर कितने बच्चे सवार थे।