नई दिल्ली| बॉबी देओल और सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र से काफी प्यार करते हैं। तीनों ने साथ में फिल्में भी की हैं लेकिन बॉबी को लगता है कि पिता धर्मेंद्र के साथ उनका डिस्टेंस रिलेशनशिप रहा है।
बॉबी ने बताया कि वह अपने पिता के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते थे क्योंकि धर्मेंद्र शूटिंग में बिजी रहते थे। एक मैग्जीन से बात करते हुए बॉबी ने कहा कि वह धर्मेंद्र की काफी रिस्पेक्ट करते हैं, लेकिन उनके साथ ज्यादा ओपन नहीं रहे हैं। बॉबी को लगता है कि उनके पिता अभी भी उन्हें डांट देंगे अगर वह उनके साथ ज्यादा फ्रैंक होंगे।
‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ शो से नोरा फतेही की हुई विदाई, गीता ने लिखी ये बात
बॉबी ने कहा, ‘जब हम बड़े हो रहे थे, उस समय पापा बहुत काम करते थे, जिस वजह से हम उनके साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए। मैं उनके साथ शूटिंग पर जाता था। उस समय लोगों की सोच और बर्ताव काफी अलग था। एक पिता और बेटे के बीच का रिश्ता इतना फ्रेंडली नहीं था, जैसा आज है। मैं अब ध्यान रखता हूं कि मेरे बच्चों में और मुझमें वो हिचकिचाहट ना हो। हमारे काफी फ्रेंडली रिलेशनशिप है।’
बॉबी ने आगे कहा, ‘पहले के बच्चे अपने पैरेंट्स की काफी रिस्पेक्ट करते थे, लेकिन उनसे अपने दिल की बात नहीं कह पाते थे। मेरे पापा को हमेशा मुझसे शिकायत रहती थी कि मैं उनसे दिल की बात नहीं कहता। वह मुझे अपने पास बैठकर बात करने के लिए कहते थे, लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि आज भी मुझे डर लगता है कि कहीं आप डांट ना दो। तो मैं अपने बच्चों के मन में कभी यह डर नहीं आने दे सकता।’