Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शादी की 25वीं सालगिरह पर बॉबी देओल ने साझा की रोमांटिक तस्वीर

Bobby Deol shared a romantic picture on the 25th wedding anniversary

Bobby Deol shared a romantic picture on the 25th wedding anniversary

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल (boby deol) ने साल 1996, 30 मई को अपनी गर्लफ्रेंड तान्या (tanya deol) से शादी रचाई थी। जिनकी शादी को आज पूरे 25 साल हो चुके हैं। इस खास मौके पर वे अपनी पत्नी के साथ बेहद रोमांटिक होते हुए नजर आएं। जी हां, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तान्या के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें कर उन्हें शादी की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

फिल्म निर्माता अभिषेक नामा ने विजय देवरकोंडा पर की इतनी बड़ी टिप्पड़ी

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बॉबी ने कैप्शन में लिखा कि ‘तुम मेरा दिल, मेरी आत्मा, मेरा जहान हो। मैं आपको हमेशा हमेशा के लिए प्यार करता रहूंगा। 25वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं।’ जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं जहां बॉबी तान्या संग रोमांटिक मूड में दिखाई दे रहे हैं। वहीं फैंस को भी यह तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं। बॉलीवुड में कदम रखने वाले 90s के मशहूर एक्टर बॉबी देओल ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। कभी सोल्जर तो कभी टैंगों चार्ली बनकर, बॉबी ने सालों से अपने फैंस को जमकर एंटरटेंन किया है। वहीं पिछले साल इंडस्ट्री में उन्होंने 25 साल पूरे किएं। वहीं 25 साल की अपनी इस जर्नी को याद करते हुए बॉबी काफी इमोशनल भी हो गए थे और इसके साथ उन्होंने अपने फैंस का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा किया था।

 

Exit mobile version