Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

औरल घाट पर गंगा में डूबे सभी 6 लोगों के शव बरामद

Drowned

Bodies of all 6 drowned people recovered

कानपुर। बिल्हौर के अरौल क्षेत्र के कोठीघाट पर गंगा नहाने के दौरान 4 अक्टूबर को डूबे (Drowned) 6 लोगों के शव गुरुवार की सुबह तक बरामद हो गए। एक शव घटना वाले दिन ही बरामद हो गया था। शेष पांच लोगों की तलाश एसडीआरएफ की टीम लगातारकर रही थी।

पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर ने बताया कि गुरुवार सुबह संजती थाना क्षेत्र के बादशाहपुर गांव के पास एसडीआरएफ की टीम ने एक लड़की का शव बरामद किया। उसके शव का पंचनामा कर विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा, जबकि बुधवार को गोताखोरों की मदद से तीन लड़कियों का शव पुलिस ने बरामद कर लिया था। अब तक गंगा में डूबे सभी शव बरामद कर लिये गए।

गौरतलब है कि 4 अक्टूबर को बिल्हौर थाना क्षेत्र में अरौल गांव के गंगा कोठीघाट पर स्थान करते समय मामा संग गंगा नहाने गए भांजे-भांजियों समेत छह लोग डूब गए थे।

बच्चा चोर समझकर तीन साधुओं की बेरहमी से पिटाई

हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहयता से बरंडा पुरवा गांव निवासी सौरभ को निकाल कर सीएचसी भेजा था। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था, जबकि हादसे में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बैरी गांव निवासी अनुष्का 15 वर्ष पुत्री स्वर्गीय विनय कुमार, उसकी बहन 12 वर्षीय बेटी अंशिका उर्फ मन्नु एवं फर्रूखाबाद के हब्बापुरवा निवासी अभय 20  वर्ष पुत्र रामबाबू तथा तनुष्का 17 वर्ष पुत्री वंश प्रदीप और उसकी 13 वर्षीय बहन अनुष्का लापता हो गई थी।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पुलिस ने एसडीआरएफ, पीएसी और स्थानीय गोताखोरों की टीम लगातार खोजबीन में लगी थी। अथक प्रयास के बाद एसडीआरएफ की टीम सभी शव खोजने में कामयाब हो गई। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version