Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कूड़ाघर में मिले डेढ़ दर्जन गायों के शव, शहर में मचा हड़कंप

bodies of cows found in litter

bodies of cows found in litter

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के कूड़ाघरों में सिर्फ कूड़ा ही नहीं बल्कि गायों के शवों को भी बड़े ही दर्दनाक तरीके से फेंक दिया जाता है। ठंड की मार और शीतलहर की वजह से छुट्टा और आवारा पशुओं की कल सोमवार को वाराणसी में हुई रिकॉर्ड मौत के बाद करीबन डेढ़ दर्जन मृत गायों के शव शहर के आदमपुर कूड़ाघर में मिलने से हड़कंप मच गया।

मामला तूल पकड़ने के बाद अधिकारियों की ओर से सफाई दी गई कि शवों के निस्तारण के पहले शहर में उसी स्थान कूड़ाघर में जानवरों के शवों को इकट्ठा किया जाता है। यह कुछ लोगों की शरारत भी हो सकती है जिसको लेकर निगरानी बढ़ाई जा रही है और सुधार नहीं होने पर एफआईआर भी कराई जाएगी।

आमतौर पर नगरी व्यवस्था के तहत नगर के तमाम घरों से निकलने वाले कूड़ा-कचरा के निस्तारण के पहले शहर में तमाम जगहों पर कूड़ाघर में कूड़ा-कचरा इकट्ठा किया जाता है, लेकिन यहां के कूड़ाघरों में कूड़े के साथ-साथ मृत गायों को भी फेंक दिया जाता है।

दिव्यांग महिला हत्याकांड: मानसिक मंदित बहन कि सेवा से ऊबकर भाई ने कर दी हत्या

कूड़ाघर में मरे जानवरों के शव मिलने पर वाराणसी के पशु चिकित्सा अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने सफाई दी कि ठंडी और शीतलहर के चलते सोमवार को वाराणसी नगर क्षेत्र में रिकॉर्ड 31 पशुओं की मौत हुई है और जिस आदमपुर के कूड़ाघर में मृत गाय मिली हैं उसी स्थान पर नगर के समस्त छुट्टा और पालतू पशुओं के शव को निस्तारण के पहले इकट्ठा किया जाता है और मृत गायों को भी उसी के तहत वहां रखा गया था।

अजय प्रताप सिंह ने यह भी बताया कि गायों की ज्यादा संख्या के पीछे किसी की शरारत भी हो सकती है क्योंकि नगर निगम के ठेकेदारों के अलावा भी कई अन्य लोग पशुओं के शवों को वहां फेंक सकते हैं, ऐसी संभावना है। जबकि नियम के अनुसार, नगर निगम के ठेकेदार के द्वारा ही पशुओं के शव का निस्तारण होता है. इसके अलावा कोई दूसरा नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस बारे में बार-बार शिकायतें भी आई हैं और हमने इस बारे में एफआईआर भी कराया है।

साहित्यकार बंधु कुशावर्ती के बहनोई का निधन, गुल्लाला-घाट पर होगा अंतिम संस्कार

फिलहाल आदमपुर के कूड़ाघर के अंदर मृत पड़ी मिली गायों के मामले में अब आगे से वहां नगर निगम के कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी और जरूरत पड़ी तो आगे मुकदमा भी कराया जा सकता है।

Exit mobile version