प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार में एक घर के अंदर एक ही परिवार के तीन लोगों के शव (Dead Bodies) मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों में दुकानदार बेटा, उसकी पत्नी और मां शामिल हैं।
सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि घर में छह महीने का मासूम बच्चा और एक बुजुर्ग महिला (जो मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही हैं) सुरक्षित मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात परिवार के पांच सदस्य घर में साथ खाना खाकर सोए थे। गुरुवार सुबह जब दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने शक होने पर सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर देखा तो तीन लोगों के शव (Dead Bodies) कमरे में बिस्तर पर पड़े थे।
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन शुरुआती जांच में यह अंदेशा जताया जा रहा है कि तीनों की मौत ज़हर खाने से हुई है। एफएसएल टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह सामूहिक आत्महत्या है या फिर मामला कुछ और है। घर में सुरक्षित मिली वृद्ध महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। उनसे घटना के बारे में जानकारी लेना फिलहाल संभव नहीं हो सका है।
घटना के बाद सगरा सुंदरपुर बाजार और आसपास के इलाके में मातम का माहौल है। स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और वजह को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी कि यह आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई और कहानी छिपी है।