Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन में मिला 5 साल के मासूम का शव, यात्रियों में मचा हड़कंप

Child's body found in Kushinagar Express train

Child's body found in Kushinagar Express train

कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन (Kushinagar Express Train)  के शौचालय में 5 साल के मासूम का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस और रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, बच्चे के अपहरण की शिकायत सूरत में दो दिन पहले दर्ज हुई जिसके बाद से सूरत पुलिस लगातार बच्चे की तलाश में जुटी हुई थी। वहीं ट्रेन (Kushinagar Express Train) में बच्चे का शव मिलने के बाद पुलिस और रेलवे में हड़कंप मच गया। बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, बच्चों की उम्र 5 साल बताई जा रही है और बच्चे की गला रेत कर हत्या की गई है। सूरत पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। इसके साथ-साथ रेलवे पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुट गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चे का मौसेरा भाई ही हत्यारा है, जिसकी उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, पारिवारिक विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया।

सूरत पुलिस और रेलवे पुलिस दोनों ही आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस घटना से जुड़े कई सवालों के जवाब ढूंढ रही है। पुलिस जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चा कैसे पहुंचा और हत्या करने के क्या कारण रहे। यह तमाम प्रश्नों के उत्तर तब आएंगे जब आरोपी पकड़ा जाएगा।

दरअसल, ट्रेन संख्या 22537 के AC कोच B2 के बाथरूम में बच्चे का शव मिला है। बच्चे की उम्र करीब 5 साल बताई जा रही है। ट्रेन के AC कोच के बाथरूम में रखे कूड़ेदान में बच्चे का शव था। जब यात्रियों ने देखा तो वे हैरान रह गए। मामले की जानकारी रेलवे पुलिस व प्रशासन को दी। जिसके बाद से मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version