बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में एक लापता बालिका (Missing Girl ) का शव गुरुवार को खेत में पाया गया। इस सिलसिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जबकि एक की तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी छह वर्षीय बालिका अपने पड़ोसी कल्लू के यहां आया जाया करते थी। बुधवार सुबह भी बालिका पड़ोसी कल्लू के घर गई, लेकिन काफी देर बाद भी वापस नहीं पहुंची जिस पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की।
पुलिस को बालिका के गायब होने की जानकारी दी। आज दोपहर 12 बजे किसान बाबू वर्मा के खेत में बालिका का शव पड़ा मिला। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। कैसरगंज कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि बालिका पड़ोसी कल्लू के यहां जाया करती थी। कल्लू और उसके भाई राजेश उर्फ लाला के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने गला दबाकर हत्या की बात स्वीकार की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अन्य जानकारी हो सकेगी।