वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अहिल्यागंज खादर स्थित यमुना में 25 वर्षीय महिला ने छलांग लगा दी थी। सोमवार उसका शव यमुना किनारे तैरता मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है।
गौरतलब हो कि वृन्दावन कोतवाली की अहिल्यागंज खादर में रविवार की शाम को राया के नगला दखनी निवासी 25 वर्षीय मोना उर्फ काजल ने यमुना में छलांग लगा दी। जिसका शव सोमवार घटनास्थल से कुछ दूरी पर यमुना नदी में तैरता मिला। वही सूचना पाकर बिरला मंदिर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
आजादी के बाद से कुलदीप सेंगर के परिवार का कब्जा, पहली बार निकली प्रधानी हाथ से गई
पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतका राया सादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी करती थी । और रोज की तरह रविवार की सुबह 9 बजे घर से अस्पताल जाने को निकली लेकिन शाम 7 बजे तक भी वह घर नही पहुंची।
जब पिता ने उसके फोन पर सम्पर्क किया तो उसका फोन भी नहीं उठा। परिजनों मानने को तैयार नहीं कि वह यमुना में डूब कर आत्महत्या कर सकती हैं। अब महिला की मौत का कारण जानने को पुलिस और परिजन जुटे हुए हैं।