Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आई बोलेरो, बाल-बाल बचा ड्राइवर

बिहार में  गोपालगंज जिले के लाइन बाजार रेलवे हाल्ट के अमठा गांव के रेलवे ढाला के पास एक बोलेरो फुलवरिया-हाजीपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई। हालांकि, इस टक्कर में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों के मुताबिक इस हादसे में बोलेरो का ड्राइवर बाल-बाल बच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ट्रेन की टक्कर ने बोलेरो को करीब 100 मीटर तक घसीटा लेकिन गनीमत यह रही कि ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई।

अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को दी जीत की बधाई, कहा- ‘दीदी जियो दीदी’

इस दुर्घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मामले की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दे दी गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को काबू करने में जुटी हुई है। ड्राइवर को मामूली चोट आई है, जिसे अस्पताल भेज दिया गया है। रेल परिचालन फिर से शुरू करवाने की कवायद चल रही है।

Exit mobile version