जौनपुर। जिले में बक्शा थाना क्षेत्र स्थित जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर चक मिर्जापुर गांव के समीप बुधवार को सुबह लखनऊ से वापस घर जा रही बोलेरो कार डिवाइडर से टकरा (Bolero Collided) गयी, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार वाराणसी जनपद के बड़ागांव केन्द्राचल गांव निवासी 52 वर्षीय प्रभाकर यादव सीपीडब्लूडी में सहायक इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।
प्रभाकर मंगलवार को गाजीपुर जनपद के सैदपुर धारजन गांव निवासी 24 वर्षीय युवक अंकुर राय तथा भगवानपुर थाना लंका वाराणसी निवासी 52 वर्षीय प्रवीण कुमार मह्नथी के साथ किसी कार्य से बोलेरो से लखनऊ गए थे।
लखनऊ से देर रात ये तीनों लोग वापस घर लौट रहे थे। बोलेरो अभी बक्शा थाना क्षेत्र के प्रयागराज जौनपुर मार्ग पर चकमिर्जापुर गांव के समीप पहुंची थी, तभी अनियंत्रित बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई। वाहन पलट जाने से उसमें सवार अंकुर एवं प्रवीण की मौत हो गई, जबकि प्रभाकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और हताहतों के परिजनों को सूचना दी।