Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, सिपाही समेत पांच लोगों की मौत

ayodhya accident

ayodhya accident

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कंधई क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो के पेड़ से टकराने से एक सिपाही समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि रविवार सोमवार की रात पिपरी खालसा गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब सिपाही संजीव यादव और उनके रिश्तेदार सगाई समारोह से लौट रहे थे।

घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकरा गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में हताहत सभी लोग वाहन में फंस गये।

किसान संगठन आंदोलन तेज, अन्नदाताओं का अनशन शुरू

उन्होने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां संजीव समेत पांच लोगों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के शिकार सभी लोग कोतवाली क्षेत्र के खजुरनी गांव के निवासी थे जो सिपाही संजीव यादव की सगाई के बाद पट्टी क्षेत्र से वापस लौट रहे थे।

संजीव की तैनाती मऊ जिले में थी जो सगाई के लिये छुट्टी लेकर घर आया था।

श्री द्विवेदी ने बताया कि दुर्घटना में मारे गये अन्य चार लोगों की शिनाख्त की जा रही है।

Exit mobile version