कानपुर के घाटमपुर कोतवाली के पुराना अस्पताल रोड पर बुधवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने बाइक सवार देवर भाभी को भीषण टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार देवर भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, दीपक अपनी भाभी राजाबेटी को दिखाने डॉक्टर के पास दिखाने के लिए गया हुआ था, जो इटर्रा गांव का रहने वाला है। जब वह पुराना अस्पताल रोड से गांव के लिए वापस जा रहे थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार देवर भाभी को भीषण टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले की जानकारी होते स्थानीय लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। टक्कर के दौरान कार सवार युवक मौके से फरार हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल लोगों को सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया। जिनका सीएचसी घाटमपुर में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर फरार बोलेरो चालक की तलाश में जुटी हुई है।