मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीमारी की चपेट में आने के बाद आमिर खान होम क्वॉरंटीन में हैं और कोरोना के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। इस खबर की पुष्टि आमिर खान के प्रवक्ता ने की है।
लखनऊ: होटल में युवती की हत्या कर युवक ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप
बता दें कि बॉलीवुड में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिंकविला में छपी रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने घर पर ही खुद को क्वारंटीन किया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने अपने स्टाफ को भी टेस्ट करवाने के लिए कहा है। सूत्रों के मुताबिक आमिर खान ने अपने स्टाफ को भी आइसोलेट होने की सलाह दी है। इसके अलावा सारी सावधानी बरतने और गाइडलाइन को फॉलो करने के लिए भी कहा है। ठीक होने के बाद वह लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी करेंगे।
आमिर ने सोशल मीडिया पर की थी घोषणा
बता दें, आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘दोस्तों, मेरे जन्मदिन पर इतने प्यार और इतनी गर्मजोशी के लिए आपका शुक्रिया। मेरा दिल भर आया है। दूसरी खबर ये है कि ये मेरा सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट है। ये देखते हुए कि मैं ‘बहुत’ एक्टिव हूं, मैंने फैसला लिया है कि ये दिखावा बंद कर दूं। हम वैसे ही बातचीत करेंगे जैसे पहले करते थे।
इस फिल्म में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान हाल ही में फिल्म ‘कोई जाने न’ के गाने ‘हरफनमौला’ में नजर आए थे। अब उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में एक्टर के साथ करीना कपूर लीड रोल में हैं।