लाइफस्टाइल डेस्क। बी टाउन हसीनाओं के पीछे फैंस यूं ही पागल नहीं रहते। ये एक्टिंग के साथ ही अपने फैंशन और स्टाइल सेंस से भी सबको दीवाना बनाती हैं। कपड़ों से लेकर फुटवियर को इतने कॉन्फिडेंस के साथ पहनती हैं कि हर कोई इन्हें देख फिदा हो जाता है।
तो गर्ल्स अगर आपको लगता है कि केवल टाइट फिटिंग या फिर बॉडीकॉन ड्रेस में ही खूबसूरत और स्टाइलिश दिखा जा सकता है। तो इन एक्ट्रेसेज के ये लुक आपको हैरान कर देंगे। ढीले-ढाले और ओवरसाइज कपड़ो में भी इनकी खूबसूरती और स्टाइल कमाल है। तो चलिए देखें मलाइका अरोड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण, करिश्मा कपूर के ओवरसाइज कपड़ों के साथ खास लुक।
बी टाउन की मोस्ट स्टाइलिश और फैशनिस्टा की लिस्ट में शामिल मलाइका वैसे तो हमेशा ग्लैमरस और एक्सपोज करने वाले कपड़ों में नजर आती हैं। लेकिन जब ये ओवर साइज या ढीले-ढाले कपड़ों में दिखती हैं तो भी इनके ग्लैमर को मात देना मुश्किल है। शिमरी स्काई ब्लू शार्ट ड्रेस जिसकी पफी फुल ड्रामेटिक स्लीव पूरा ड्रामा लुक दे रही थी। वहीं पोकर स्ट्रेट हेयर में भी मलाइका का ग्लैमर कम नहीं दिख रहा है।
स्टाइल क्वीन दीपिका पादुकोण भी कंफर्ट के लिए ओवरसाइज कपड़ों में नजर आ चुकी हैं। व्हाइट शर्ट और उस पर बड़े साइज के डेनिम जैकेट के साथ ब्लैक जींस में उनका स्वैग एयरपोर्ट पर देखने को मिला था। जिसमें वो हमेशा की तरह ही गॉर्जियस और स्टाइलिश नजर आ रही थीं।
वहीं बी टाउन की न्यू फैशनेबल गर्ल बन रहीं अनन्या पांडे भी ओवरसाइज कपड़ों के साथ नजर आ चुकी हैं। ब्लू कलर के को आर्ड सेट, जिसमें उनका क्रॉप टॉप ओवर साइज है। पहने अनन्या स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रही हैं।
स्टाइलिश दिखने के लिए बहुत सारे फिटिंग के कपड़े जरूरी नहीं। तभी तो करिश्मा कपूर का ये लुक भी खास है। ढीली-ढाली पैंट के साथ ओवरसाइज ब्लेजर में भी उनका लुक बेहद खास नजर आ रहा है। तो अगली बार आपको अपने टाइट फिटिंग कपड़े बोरिंग लगे तो इन बी टाउन हसीनाओं की तरह ढीले-ढाले कपड़े ट्राई कर सकती हैं।
वैसे इस मामले में सोनम कपूर का स्टाइल भी कम तारीफ के काबिल नही है। ड्रामेटिक बिग साइज की पफी स्लीव में सोनम अपना स्वैग पहले ही दिखा चुकी हैं।