मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग आम बात है। हालंकि कोई भी अभिनेत्री खुल कर इस बारे में नहीं बोलती है। वहीं कई लोग इसे दबाने की भी कोशिश करते हैं। बॉडी शेमिंग को लेकर एक्ट्रेस मानवी गागरू ने बॉलीवुड की सच्चाई को उजागर किया है। उन्होंने बताया कि अभिनेत्रियों को कई मौकों पर बॉडिंग शेमिंग का सामना करना पड़ता है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में डिमांड और सप्लाई वाला फंडा चलता है
बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूबसूरती, अच्छा फिगर काफी मायने रखता है ।अभिनेत्रियों को कई बार उनके मोटापे के लिए ट्रोल भी कर दिया जाता है। इस बारे में अभिनेत्री मानवी गागरू ने माना कि इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग होती है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में डिमांड और सप्लाई वाला फंडा चलता है। यानी जैसी डिमांड वैसा करना पड़ता है।
आजम खान बोले- अगर राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम का न्यौता नहीं मिला तो लूंगा जल समाधि
मानवी ने बॉलीवुड में लुक्स की ज्यादा अहमियत होने की बात मानते हुए कहा कि कई बार इंसान के टैलेंट को छोड़ लुक्स पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। ऐसे में इंडस्ट्री में फिल्म की शूटिंग के समय इतनी दिक्क्त नहीं होती, जितनी कास्टिंग के समय होती है।
इसके साथ ही मानवी ने लोगों को मैसेज दिया कि हर हालत में हमे खुश रहना चाहिए। मोटे या पतले के बारे में सोच कर निगेटिव नहीं होना चाहिए और न ही इसके लिए खुद को कोसना चाहिए।
मानवी उड़ता चमन, शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्मों में कर चुकी काम
बता दें कि कि मानवी गागरू को ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ और ‘ट्रिप्लिंग’ जैसी वेब सीरीज के लिए जाना जाता है। वहीं बॉलीवुड में उन्हें उड़ता चमन, शुभ मंगल सावधान और नो वन किल जसिका जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।