Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रियंका गांधी को चुनाव में टक्कर देगी बॉलीवुड की एक्ट्रेस, कही ये बात

प्रियंका गांधी खुद विधानसभा के चुनाव लड़ेंगी या नहीं अभी इस बात पर असमंजस बना हुआ है। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस रचना सिंह यदुवंशी ने ऐलान किया है कि वह प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लडेंगी।

अपने एक शूट पर वाराणसी पहुंची रचना सिंह यदुवंशी ने वाराणसी में किए गए विकास कार्यों और उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की प्रशंसा की और देश में लड़कियों के साथ बलात्कार की घटनाओं पर कड़े कानून की मांग की, जब प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव में लड़कियों को बढ़ावा दिया, तो रचना ने कहा कि वह सिर्फ चुनाव के समय दिखाई देती हैं।

रचना सिंह यदुवंशी ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी वाड्रा वास्तव में चाहती हैं कि महिलाएं और लड़कियां आगे बढ़ें, तो उन्हें कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे सभी को विश्वास हो, रचना ने कहा कि अगर मैं अचानक से राजनीति में आ गई तो मुझे उनसे ज्यादा वोट मिलेंगे।

जिन्ना के सवाल पर रचना ने कहा कि भारत अब्दुल कलाम जैसे व्यक्तित्व का है, बेहतर होगा कि मैं देशद्रोही की बात न करूं, मैं बाबा श्री काशी विश्वनाथ की भक्त हूं, भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बन रहा है, काशी में बाबा विश्वनाथ का मंदिर भव्य हो रहा है, तो मथुरा में भी ऐसा ही होना चाहिए। रचना ने प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक 55 वर्षीय महिला कहती है कि मैं एक लड़की हूं तो मैं क्या हूं और अगर मुझे मौका मिला तो मैं उसके खिलाफ चुनाव लड़ूंगी और जीतूंगी।

Exit mobile version