मुंबई। केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात एयर इंडिया का एक विमान रनवे से फिसल गया। इम्पैक्ट इतना ज्यादा था कि विमान दो टुकड़ों में टूट गया। इस विमान में 189 यात्री सवार थे और ये दुबई से आ रहा था। हादसे में पायलट की मौत हो गई है और कई यात्री घायल हुए हैं। बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
एक्टर अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, “दुखद खबर, एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लाइट में सवार सभी यात्रियों और स्टाफ की सलामती की दुआ कर रहा हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के लिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस दुर्घटना में खो दिया।”
Terrible news! Praying for the safety of all the passengers and crew onboard the #AirIndia Express flight. My deepest condolences to those who have lost their loved ones 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 7, 2020
अक्षय के इस ट्वीट में उनके तमाम फैन्स ने भी दुर्घटना में मारे गए और जख्मी हुए लोगों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान कोझिकोड रनवे पर फिसला, पायलट सहित 15 की मौत
कुनाल कोहली ने ट्वीट कर लिखा, “एयरइंडिया की दुर्घटना बहुत दुखद है। 2020 हम पर जरा सा भी तरस नहीं खा रहा है। उनके परिवारों के लिए दुआएं।”
केरल विमान हादसा : राहत और बचाव कार्य पूरा, सभी यात्री निकले गए, हादसे की जांच के आदेश
दिशा पाटनी ने लिखा- एयर इंडिया विमान की दुखद क्रैश लैंडिग से सदमे में हूं, जो कोझिकोड में रनवे से बाहर निकल गया। यात्रियों, पायलट और क्रू सदस्यों और कालीकट एयरपोर्ट पर की सलामती के लिए दुआ। यह बहुत ख़राब साल है।
Deeply shocked by the tragic crash landing of the #AirIndia aircraft that overshot the runway in Kozhikode.
Prayers for all passengers, pilots & crew on board and at Calicut Airport. Terrible year this🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼— Disha Patani (@DishPatani) August 7, 2020
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीती जिंटा ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुई एयर इंडिया फ्लाइट दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ।”
Pained to hear about the Air India flight mishap at Kozhikode Airport. Praying for the health and safety of the passengers and the crew on board. My deep condolences to the family and friends of those who have lost their loved ones.
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) August 7, 2020
निमरत कौर ने लिखा- अभी तक आशा का दामन नहीं छोड़ा था, लेकिन आज में वाकई दुआ करती हूं कि अब रहम करें। कितना निर्दयी साल है। इस अंधकार के दौर में विश्वास ही सबसे ऊपर है।