बालीवुड के जानेमाने निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर ने रविवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि के दर्शन किये और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी में माथा टेका।
श्री भंडारकर आज लखनऊ आये थे जहां उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हे फिल्म सिटी के निर्माण के प्रस्ताव पर बधाई दी। उन्होने कहा कि घनी आबादी वाले हिन्दी भाषी राज्य में फिल्म सिटी का निर्माण हाेने से फिल्म उद्योग को फायदा होगा। इस अवसर पर श्री योगी ने फिल्म निर्माता को कुंभ से संबधित एक पुस्तक भेंट की।
आदरणीय @myogiadityanath जी, आज आपसे मिलकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई। निसंदेह आप उत्तर प्रदेश को कुशल प्रशासन दे रहे हैं मेरी आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ 🙏 https://t.co/MKooSxukpL
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) September 20, 2020
अनुराग कश्यप पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप, तो पूर्व पत्नी ने कही ये बड़ी बात
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद श्री भंडारकर अयोध्या रवाना हो गये जहां उन्होने हनुमानगढ़ी मंदिर में माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया। हनुमानगढी में दर्शन के बाद वह श्रीरामजन्मभूमि पहुंचे और रामलला विराजमान का दर्शन पूजन किया।
पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को नहीं मिली पेरोल, पिता के जनाजे नहीं हो पाएंगे शामिल
उन्होने कहा कि रामलला का दर्शन कर वह बेहद प्रसन्नता का अनुभव कर रहे है। उनकी लंबे समय की अभिलाषा की पूर्ति आज दर्शन से पूरी हो गयी। अयोध्या में भव्य रामलीला होने वाली है। यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि रंगमंच के मंजे हुये कलाकारों को मर्यादा पुरूषोत्तम के चरित्र को मंच पर निभाने का मौका मिलेगा जो निसंदेह गर्व की बात है।