Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी को बॉलीवुड ने दी बर्थडे की बधाई, इस एक्टर का मैसेज है बेहद खास

मुंबई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे हैं । इस खास मौके पर पूरी दुनिया में उनके लाखों चाहने वालों के साथ-साथ मनोरंजन जगत से जुड़ी हस्तियों (Bollywood Wishes) ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा-‘हमारे देश और उसके लोगों के कल्याण के लिए आपका समर्पण बहुत ही सराहनीय है। आपके पास अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने की शक्ति और स्वास्थ्य हो। एक दिन की छुट्टी लीजिए और अपने जन्मदिन का आनंद लें, सर। जन्मदिन की शुभकामनाएं।’

अभिनेत्री कंगना रनौत ने लिखा-‘बचपन में रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने से लेकर इस ग्रह पर सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बनने तक, क्या अविश्वसनीय यात्रा है। हम आपके लंबे जीवन की कामना करते हैं, लेकिन राम की तरह, कृष्ण की तरह, गांधी की तरह, आप अमर हैं। आपकी विरासत को कोई मिटा नहीं सकता, इसलिए मैं आपको अवतार कहती हूं… आपको हमारे नेता के रूप में पाकर धन्य हो गए।’

अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा-‘आपकी दृष्टि, आपकी गर्मजोशी, और काम करने की आपकी क्षमता। ये चीजें मुझे बहुत प्रेरणा देती हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं नरेंद्र मोजी दी जी। आपके स्वास्थ्य, खुशी और आने वाले साल के गौरवशाली होने की कामना करता हूं।’

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ब्रजेश पाठक ने किया रक्तदान

अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा-‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! प्रभु आपको लम्बी और स्वस्थ आयु प्रदान करें! आप अपनी शपथ की ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयत्न कर रहें है! सालों तक करते रहेंगे! आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद! जन्मदिन की बधाई प्रधानमंत्री मोदी जी!’

अभिनेत्री किरण खेर ने लिखा-‘हमारे माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी को ढेर सारी शुभकामनाएं। ईश्वर आपको अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए महान ऊर्जा प्रदान करें। हमें आप पर बहुत गर्व है सर। जय हिंद।’

अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा-‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी को बधाई, नरेंद्र मोदी जी जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें सर।’

सीएम धामी ने बारिश में शहीद परिवारों के घर के बाहर सफाई कर पखवाड़े की शुरुआत की

अभिनेता अजय देवगन ने लिखा-‘माननीय नरेंद्र मोदी जी आपका नेतृत्व मुझे प्रेरित करता है, आपके अच्छे स्वास्थ्य और आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं सर।’

इन सबके अलावा मनोरंजन जगत की तमाम छोटी-बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रही हैं।

Exit mobile version