बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन अक्सर सोश्ल मीडिया पर अपनी पुरानी यादों को साझा करते रहते है। हाल ही में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक तस्वीर साझा की है। अब बिग बी ने खुद से जुड़ी ऐसी बात बताई है जो बहुत ही कम लोगों को पता होगी। ये उन दिनों की बात है जब अमिताभ जवान थे, तो आइये बताते हैं आपको ये खास बात।
अभिनेता ने लिखा है कि ‘1983, मेरा पहला लाइव परफॉर्मेंस था। वह पीछे का साइन बोर्ड न्यूयॉर्क के मैडिसन स्कवायर गार्डन का है। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित स्टेडियम में पहली बार कोई भारतीय परफॉर्मर।‘ अमिताभ के इस पोस्ट पर उनकी नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा ने कमेंट किया। इस पोस्ट पर नव्या ने हार्ट इमोजी बनाया है।
बॉलीवुड की बड़ी बजट फिल्मों पर लगा कोरोना का ग्रहण, अभिनेताओं को हुआ करोड़ों का नुकसान
वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो अमिताभ बच्चन ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 52 साल पूरे कर लिए हैं। अमिताभ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’ और ‘चेहरे’ में नजर आने वाले हैं।