Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बॉलीवुड की पंगा गर्ल पहुँची अपने घर, बोलीं माँ के पास आकर..

https://24ghanteonline.com/wp-content/uploads/2021/05/77-673.jpg

Bollywood's Panga Girl reached her home, spoke to her mother

बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। कभी अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए तो कभी अपनी फिल्मों के लिए। बीते दिनों ही वह कोरोना वायरस का शिकार हो गईं थीं लेकिन अब वह ठीक हैं। ठीक होते ही कंगना अपने होमटाउन यानी मनाली जा पहुंची है। बता दे उन्होंने ये फैसला बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए लिए है। वे मनाली जा पहुँची हैं, वहाँ पहुँचते ही उन्होंने एक तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस तस्वीर में वह पहाड़ों की वादियों में सुकून से बैठी हुई हैं और उनकी मां उनके बालों में चंपी कर रही हैं। आप देख सकते हैं कंगना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- “सारी दुनिया के सुख एक तरफ़, मां की गोद एक तरफ !!”

महाराष्ट्र सरकार ने बायो-बबल में शूटिंग करने के लिए टीवी शोज को दी मंजूरी

देख सकते हैं इस तस्वीर में कंगना घर की छत पर धूप में बैठकर मां से सिर में तेल की मालीश करवाती नजर आ रही हैं। वैसे इस तस्वीर में कंगना का चेहरा नजर नहीं आ रहा है लेकिन कंगना ने सलवार कमीज पहना है। फोटो में एक्ट्रेस के घर के आस-पास का खूबसूरत नजारा भी दिखाई रहे है। आप सभी को बता दें कि कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बीते दिनों ही यह जानकारी दी थी कि उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है।

 

 

Exit mobile version