देसी ऑडियो और वियरेबल डिवाइस बनाने वाली कंपनी -Boltt ने नया स्मार्ट वॉच लॉन्च किया है। यह स्मार्ट वॉच SpO2 मॉनिटर, हार्ट रेट सेंसर, मेडिटेटिव ब्रीदिंग जैसे फीचर्स से लैस है। 360 स्मार्ट वॉच की कीमत 3,499 रुपये है। इसका सीधा मुकाबला से होगा, जो पिछले साल भारतीय बाजार में 3,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ था।
Fire-Boltt 360 स्मार्ट वॉच में 2,000 से ज्यादा इन-बिल्ट गेम्स, रोटेटिंग मैन्यू जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह स्मार्ट वॉच रियल टाइम SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन लेवल), 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर और ब्ल़ड प्रेशर मेजरमेंट जैसे फीचर के साथ आता है। इस देसी स्मार्ट वॉच में कंपनी ने ब्रीदिंग एक्सरसाइज फीचर भी जोड़ा है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट वॉच स्ट्रेस और मेंटल हेल्थ के लिए परफेक्ट हीलर का काम करता है। इस स्मार्ट वॉच में रोटेटिंग डायल के साथ यूजर इंटरफेस दिया गया है, जो डायल घुमाने के साथ मैन्यू बदलता है। इसके अलावा इसके स्पोर्ट्स मोड, फोल्डर और ऐप्स में जाने के लिए भी इसी रोटेटिंग डायल का इस्तेमाल किया जाता है।
PUBG Mobile Lite Season 25 1 जून को देगा दस्तक, हो जाइये तैयार
Fire-Boltt 360 के डिजाइन की बात करें तो यह हाई डिफिनिशन लार्ज स्क्रीन, ड्यूरेबल मेटल बॉडी के साथ आता है, जो इसे क्लासिक लुक देता है। कंपनी का दावा है कि स्मार्ट वॉच को एक बार फुल चार्ज करने पर इसकी बैटरी 8 दिनों तक काम करती है। साथ ही, इसका स्टैंड बाई टाइम 20 दिनों का है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसमें कई तरह के वॉच फेस और स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे।