कोलकाता। पश्चिम बंगाल के डेगंगा में रविवार को TMC नेता के घर में बम धमाका (Bomb blast) हो गया। बताया जा रहा है कि जब ये धमाका हुआ तो उनके घर में निर्माण कार्य चल रहा है, लिहाजा बम ब्लास्ट में दो लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक इमारत में देसी बम ब्लास्ट हुआ है।
पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह कुछ मजदूर स्थानीय टीएमसी नेता के निर्माणाधीन घर काम कर रहे थे। घर में कुछ बम सीढ़ियों के नीचे रखे थे। जब मजदूरों ने उन घातक बमों को देखा तो वह समझ नहीं पाए कि ये क्या है। लेकिन जैसे ही मजदूरों ने बमों के छुआ तो तेज आवाज के साथ जोरदार धमाका हुआ।
इसमें दोनों मजूदर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए बिश्वनाथपुर पिमरी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने कहा कि अब घायलों की हालत स्थिर हैं। पुलिस ने निर्माण स्थल से तीन जिंदा बम बरामद किए हैं।