कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एक टीएमसी नेता के घर धमाका (Bomb Blast) हो गया। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट टीएमसी के एक पंचायत सदस्य के घर में हुआ है। घटना दुबराजपुर इलाके की है जहां सोमवार की दोपहर को यह धमाका हुआ था।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक तृणमूल पंचायत सदस्य शेख शफीक के घर में अचानक विस्फोट हो गया जिससे उनके घर को काफी नुकसान पहुंचा है। विस्फोट में घर की छत और सीढ़ी पूरी तरह से टूट गई है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। विस्फोट की वजह भी अभी साफ नहीं है लेकिन शुरुआती तौर पर बताया जा रहा है कि देसी बम घर में रखे थे जिसमें यह धमाका (Bomb Blast) हो गया।
अभी कुछ दिनों पहले ही बंगाल में दो जगह अवैध पटाखों के कारखाने में विस्फोट हुआ था जिससे 12 लोगों की मौत हो गई थी। कुछ दिनों पहले ही पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में बम बनाने के दौरान विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 2 लोग घायल हो गए थे। जानकारी के मुताबिक इस ब्लास्ट (Bomb Blast) में जान गंवाने वाले तृणमूल वर्कर थे।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के श्रीराम अतिथि भवन का हुआ लोकार्पण
बीजेपी ने आरोप लगाया था कि बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ है। हालांकि पुलिस और स्थानीय टीएमसी नेता इस पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए थे। इससे पहले पश्चिम बंगाल के डेगंगा में 6 नवंबर को TMC नेता के घर में बम धमाका हुआ था इस बम ब्लास्ट में दो लोग घायल हो गए थे।
पुलिस के मुताबिक कुछ मजदूर स्थानीय टीएमसी नेता के निर्माणाधीन घर काम कर रहे थे। घर में कुछ बम सीढ़ियों के नीचे रखे थे। जब मजदूरों ने उन घातक बमों को देखा तो वह समझ नहीं पाए कि ये क्या है। लेकिन जैसे ही मजदूरों ने बमों के छुआ तो तेज आवाज के साथ जोरदार धमाका हुआ।