Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जुमे की नमाज के दौरान हुआ बम विस्फोट, 100 लोगों के मारे जाने की आशंका

तालिबान की सत्ता कायम होने के बाद बम धमाके से कांपा अफगानिस्तान। शुक्रवार की सुबह कुंदुज प्रांत में जुमे के नमाज के दौरान शिया मस्जिद में भीषण विस्फोट हो गया।

बताया जा रहा है कि ये हमला शिया मुस्लिमों को निशाना बनाकर किया गया था। तालिबानी अफसर दोस्त मोहम्मद ओबैदा ने बताया कि 100 लोग हमले की चपेट में आए हैं। इनमें से ज्यादातक लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं या घायल हुए हैं। एक अफसर ने बताया कि जिस वक्त मस्जिद पर हमला हुआ, उस दौरान करीब 300 शिया जुमे की नमाज के लिए जुटे थे।

तालिबान के प्रवक्ता और सूचना-संस्कृति मंत्री जबीउल्ला मुजाहिद ने भी इस घटना पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि आज दोपहर कंदुज के खानाबाद बंदार इलाके में शिया नागरिकों को निशाना बनाते हुए एक ब्लास्ट हुआ। इसमें कई लोगों की मौत हुई है। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन माना जा रहा है कि आईएस-खोरासान के आतंकी इस हमले के पीछे हो सकते हैं।

अभी तक इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, अफगानिस्तान में आईएस लंबे वक्त से शिया मुस्लिमों पर निशाना साधता रहा है। अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान राज में यह अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है।

Exit mobile version