Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

6 आतंकियों की गिरफ्तारी के अगले दिन ही इस जिले में हुआ बम विस्फोट, मचा हड़कंप

4 injured in cylinder blast at Supreme Court

4 injured in cylinder blast at Supreme Court

दिल्ली के स्पेशल सेल और यूपी एटीएस की संयुक्त छापामारी में 6 आतंकियों की गिरफ्तारी के अगले दिन यानी गुरुवार को ही शामली जनपद के चौसाना में बम धमाका हुआ है। धमाके से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

लोगों में अफरातफरी का माहौल बना रहा। धमाका होने के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट आई। इस बीच किसी ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। धमाके के बाद से लोग सहमे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि यह वारदात झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव चौसाना में हुई है। यहां युवराज इलेक्ट्रिकल्स के नाम से एक विद्युत उपकरण की दुकान है। यहीं रखे एक बैग में यह धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हैंडमेड बम था। वारदात के बारे में बताया गया कि इस दुकान पर एक अज्ञात युवक आया था। दुकान से उसने एक बल्ब लिया और अपने थैले में लिया।

CM पुष्कर ने डीजीपी को दिए निर्देश, आवागमन में जनता की सुविधा का रखें ख्याल

थोड़ी देर यह युवक दुकान पर ही खड़ा रहा और कुछ देर बाद उसने कुछ और सामान खरीदने का बहाना बनाकर अपना बैग दुकान पर छोड़ गया। काफी देर तक वह नहीं लौटा। तब दुकानदार बैग चेक करने के लिए गया, तभी उसने देखा कि बैग से धुआं निकल रहा है। और इसके कुछ ही देर बाद धमाका हो गया। दुकान पर खड़े लोगों में भगदड़ मच गई और दुकानदार ने हड़बड़ी में पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे। उनके साथ ही फोरेंसिक टीम भी आई। फोरेंसिक विभाग की टीम ने आसपास से जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किए।

शामली की एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि सैंपल को लैब में रिसर्च के भेज दिया गया, ताकि पता चल सके कि यह हैंडमेड बम किस चीज से तैयार किया गया है। पुलिस की टीम अज्ञात युवक की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version