Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंजाब के पुलिस स्टेशन पर धमाका, इलाके में फैली दशहत

Mine Blast

Mine Blast

अमृतसर। पंजाब में अमृतसर जिले के पुलिस स्टेशन में धमाके (Bomb Blast) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह धमाका आज तड़के 3 बजे इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में हुआ। लेकिन, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, धमाके की जिम्मेदारी जर्मनी ने छिपे बैठे गैंगस्टर ने ली है।

पुलिस के अनुसार, धमाके (Bomb Blast) की आवाज तड़के 3 बजे सुनाई पड़ी। उस वक्त पुलिस स्टेशन में ज्यादा पुलिसकर्मी नहीं थे और कोई घायल नहीं हुआ है। इस घटना की जिम्मेदारी जर्मनी में बैठे पंजाब के गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किसने धमाका कराया और उसका मकसद क्या था। फिलहाल पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

बता दें कि पंजाब में बीते कुछ समय किसी पुलिस थाने या चौकी में ऐसी छठी घटना है। इन घटनाओं के पीछे कनाडा, जर्मनी, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में बैठे पंजाब के गैंगस्टर्स का नाम सामने आता रहा है, जोकि पुलिस के चिंता का सबब बनता जा रहा है। इससे पहले अमृतसर के ही मजीठा पुलिस स्टेशन में 4 दिसंबर को एक धमाका हुआ था।

इसके अलावा, अजनाला पुलिस स्टेशन में IED बरामद किया गया था। अमृतसर के ही गुरबक्श नगर पुलिस स्टेशन में भी एक धमाका हुआ था। ये घटनाएं पंजाब पुलिस प्रशासन के लिए भी सवाल खड़ा कर रही हैं।

Exit mobile version