Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो नाइट क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट, इलाके में फ़ैली दहशत

Night Clubs

Bomb blast near 2 night clubs in Chandigarh

चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लबों (Night Clubs) के बाहर धमाका होने की खबर है। संदिग्ध हमलावरों ने सेक्टर 26 स्थित नाइट क्लबों की ओर विस्फोटक फेंके। पहले कहा जा रहा था कि जिस क्लब को निशाना बनाकर विस्फोटक फेंका गया। वह क्लब रैपर बादशाह का था लेकिन पुलिस ने इससे अब इनकार कर दिया है।

कहा जा रहा है कि दो अज्ञात बाइकसवारों ने संदिग्ध विस्फोटक फेंके। संदिग्धों ने मंगलवार तड़के चार बजे के आसपास ये हमला किया। बताया जा रहा है कि ये बहुत ही कम क्षमता का ब्लास्ट था। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

इससे पहले खबर थी कि यह ब्लास्ट रैपर बादशाह के नाइट क्लब (Night Clubs) में हुआ है। लेकिन अब चंडीगढ़ पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह ब्लास्ट बादशाह के क्लब Seville में नहीं हुआ है बल्कि De.orra में हुआ है। De.orra के बगल में ही बादशाह का नाइट क्लब Seville है। पुलिस इसे बम भी नहीं कह रही है। पुलिस का कहना है कि उन्हें मौके से जूट की कुछ रस्सियां मिली हैं।

घटनास्थल के वीडियो में क्लब की टूटी हुई खिड़कियां देखी जा सकती हैं। ब्लास्ट की खबर मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से सैंपल्स इकट्ठा करने के लिए बम निरोधक दस्ता और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब की टीमें भी मौके पर पहुंची।

150 साल पुराना कानपुर का गंगा पुल नदी में गिरा, आजादी की लड़ाई का गवाह रहा ब्रिज

चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चंडीगढ़ के नाइट क्लबों (Night Clubs) के बाहर पटाखों में भरे जाने वाले पोटाश के माध्यम से देसी बम बनाकर धमाका करने का प्रयास किया गया। मौके से जूट की कुछ रस्सियां भी बरामद की गई हैं। जिस वक्त धमाका किया गया उस वक्त नाइट क्लब बंद थे। ऐसे में माना जा रहा है कि सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से ही इन धमाकों को किया गया।

सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में इन धमाकों के पीछे नाइट क्लबों के मालिकों में दहशत फैलाकर एक्सटॉर्शन का एंगल होने की आशंका है। चंडीगढ़ पुलिस फॉरेंसिक टीमों की मदद से मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version