Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रहस्यमय परिस्थितियों में फटा बम, तीन युवक घायल

Blast in Chemical Tanker

Blast in Chemical Tanker

प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र के जमौली गांव के बाहर सोमवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में बम फटने (Bomb explodes) से तीन युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में चर्चा है कि तीनों युवक बम (Bomb) बना रहे थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि घूरपुर के जमौली गांव निवासी अंकित, शेरा और धीरज सोमवार सुबह गांव के बाहर सूनसान स्थान पर एक झोला लेकर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक बम फट (Bomb explodes) गया।

विस्फोट से उक्त तीनों युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों युवकों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया।

किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही, सभा में जमकर हुई मारपीट, देखें Video

एसपी ने बताया कि बम फटने के बाद तीनों युवक गांव के कुछ युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे थे। लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक बम बनाने का प्रयास कर रहे थे कि अचानक विस्फोट हो गए। तीनों युवकों के विरुद्ध प्राथमिक उपचार के बाद मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version